बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l नवाबगंज थाना क्षेत्र के दशरथ पुरवा गावँ में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आये चार घर जलकर राख हो गए। जिससे लगभग एक लाख रुपए की सम्पत्ति का नुक़सान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के मजरा दशरथ पुरवा गांव में दोपहर तीन बजे के करीब अज्ञात कारणों से बाबादीन पुत्र सीताराम के घर में आग लग गईl तेज हवा के चलते आग की लपटों मे मंगल प्रसाद पुत्र दुलारे, संतोष पुत्र सुंदर व शत्रोहन पुत्र सुंदर लाल के घर जलकर राख हो गए। बाबादीन के घर में पांच हजार रुपए नगद सहित चालीस हजार रुपए का सामान व मंगल प्रसाद के घर में अनाज कपड़े सहित नगदी रुपए व सामान, संतोष के घर की सम्पत्ति, शत्रोहन के घर में रखे सामान जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गईl जब तक वह मौके पर पहुचतें, ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। वही घर में रखी एक लाख रुपए की गृहस्थी आग की भेंट चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने तहसील प्रशासन को सूचना दी हैl समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची कोई घायल नही हुआ है।
पिडवल मोड़ से दुकान बंद कर कोपागंज घर वापस लौट रहे थे कारोबारी मऊ (…
जहां ध्वनि मौन में विलीन होकर साधना का परम लक्ष्य बन जाती है कैलाश सिंह…
जब करे ओडिसा की यात्रा एक बार जरूर जाए उदयगिरि–खंडगिरि की गुफाएं: ओडिशा की धरती…
नवनीत मिश्र भारतीय सभ्यता प्रकृति, खगोल और जीवन के आपसी संतुलन पर आधारित रही है।…
14 जनवरी के ऐतिहासिक निधन: मुनव्वर राणा, सुरजीत सिंह बरनाला और एडमंड हैली — साहित्य,…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष…