July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा फरियादियों की संतुष्टि के उद्देश्य से जिले में समाधान दिवस आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जन सामान्य के शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा फरियादियों की संतुष्टि के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।
खलीलाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ।


जिसमें जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने आम जनमानस की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किए।
इसी दौरान दिवस में पहुंचे दिव्यांग अधिवक्ता प्रभात रंजन चतुर्वेदी की समस्या सुनने पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार अपने स्थान से उठ कर उनके पास आये और समस्या सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही किए।