बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तबियत खराब होने पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव राजन गुप्ता भुर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड के सामने स्थित कैम्पस कार्यालय पर दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर मुलायम सिंह के दीर्घायु होने के लिए हवन पूजन कर लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव राजन गुप्ता भुर्जी ने कहां की मुलायम सिंह यादव, सदा से किसान मजदूर एवं पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करते हैं और प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास के लिए नेताजी दिन और रात एक करके चलते रहें आज वे अस्वस्थ हैं जिसके लिए हम लोगों ने नवरात्रि के अष्टमी के पावन पर्व पर हवन पूजन कर अपने नेता के लिए माताजी से प्रार्थना कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
प्रधान संघ बरहज के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि नेताजी सिर्फ समाजवादी पार्टी के ही नहीं अपितु पूरे देश के मानें जाने समाजवादी चिंतक है एवं उनके प्रेरणा से हम सभी के ऊर्जा का संचार होता है आज हम लोगों के अगुआ अस्वस्थ हैं जिसके लिए हम सभी हवन पूजा कर उनकी लंबी उम्र की ईश्वर से कामना करते हैं हवन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश मद्धेशिया, रामाश्रय यादव, गोपी यादव, मुस्ताक अंसारी, संदीप मद्धेशिया, रमाशंकर भोजवाल, मलूक मद्धेशिया, रामजी पटेल, राजेंद्र यादव, कोमल यादव, मोहन विश्वकर्मा, राकेश यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…