एक मुश्त समाधान योजना पर जमा हुए पांच लाख रुपये - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक मुश्त समाधान योजना पर जमा हुए पांच लाख रुपये

एक सौ चार उपभोक्ताओं ने उठाया ओटीएस का फायदा

आज के बाद सौ प्रतिशत अधिभार छूट का नहीं मिलेगा लाभ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी बकाया बिजली के बिल को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान के तहत बुधवार को करीब पांच लाख रुपये का बकाया बिल जमा हुआ, योजना में अधिभार छूट सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को बृहस्पतिवार 30 नवम्बर तक उपलब्ध रहेगा।
बुधवार को प्रातः दस बजे लाला गुरवालिया चौराहे पर आयोजित कैम्प में पहुंचे जेई संदीप मिश्र ने बताया कि, बुधवार को जोकवा फीडर के महासोंन लाला गुरवालिया,रॉटपर,डिग्री, पुरन्दरपुर ,रुदवालिया,महुअआ कारखाना,लवकुश आदि गांव के करीब एक सौ चार उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिजली बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया।फाजिलनगर के जोकवा फीडर के ओटीएस प्रभारी संजय यादव ,सुरेंद्र कुशवाहा,अनिल शर्मा,रामबहाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी उपभोक्ता बकाया बिजली का बिल जमा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।ज्ञात हो कि घरेलू कनेक्शनधारी विद्युत उपभोक्ता 30 नवम्बर तक शत प्रतिशत बिल जमा करेंगे तो उन्हें सौ प्रतिशत अधिभार शुल्क का लाभ मिलेगा।अगर वह किश्तों में देने की इच्छा रखते हैं तो 90 प्रतिशत छूट के साथ बारह किश्तों में अपना बकाया जमा कर सकते है। एक किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त बकाया पर 90 प्रतिशत, तीन किश्तों पर 80 प्रतिशत तथा छह किश्तों में जमा करने पर 70 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा।इसी प्रकार वाणिज्यिक,निजी संसाधन,निजी नलकूप या किसी कारखाना के बिजली उपभोक्ताओं को भी अधिभार छूट की योजना है जिनके ऊपर बिजली बिल को लेकर केस दर्ज हुआ है, वह भी अपना बकाया बिल जमा कर परेशानियों से बच सकते हैं।