
मंगलवार की भोर में आंधी के दौरान घटी घटना
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत खुदरा अहिरौली निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार को भोर में आईआपदा की चपेट में आकर झोपड़ी में दब गए। सुबह पहुंचे लोगों ने उन्हे बाहर निकाला तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। हल्का लेखपाल द्वारा अहेतुक सहायता की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गयी।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के नौका टोला निवासी रामचंद्र गुप्ता पुत्र मुखी गुप्ता घर से तीन सौ मीटर दूर करमैनी जाने वाली सड़क के किनारे गुमटी व झोपड़ी में चाय पकौडी की दुकान चलाते थे, रात में वह दुकान से थोडी दूर स्थित एक निर्माणाधीन मकान मे सोते थे, मंगलवार की सुबह आंधी के दौरान वह दुकान की स्थिति देखने पहुंचे की इसी दौरान गुमटी पलट गई और झोपड़ी गिर गई। जिसके नीचे रामचंद्र दब गए। सुबह बारिश खुलने के बाद जब कुछ लोग चाय पीने के इरादे से वहां पहुंचे तो झोपडी गिरी देख शोर मचाया, जुटी भीड़ ने जब गिरा हुआ छप्पर हटाया तो देखा कि रामचंद्र की मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर एसआई अभिषेक सिंह, एचसीपी अरविंद राय, कांस्टेबल दीपचंद चौहान, विनय कुशवाहा, अरविंद सिंह आदि मौके पहुंचे। हल्का लेखपाल संतोष गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा पीएम के लिए भेज दिया जबकि लेखपाल ने अहेतुक सहायता हेतु तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। मृतक अपने पीछे पत्नी उर्मिला, चार विवाहित पुत्रियां अनीता, सुनीता, नीतू, किशा, अविवाहित पुत्री नीपू व इकलौते पुत्र बिट्टू को रोता बिलखता छोड़ गया ।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को