प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का बोलबाला -वीरेंद्र चौधरी

रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं विधान सभा क्षेत्र रसड़ा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता घनश्याम सहाय की माता सावित्री देवी के निधन की ख़बर सुनकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्वी जोन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं फरेंदा महराजगंज के विधायक वीरेंद्र चौधरी के माध्यम से शोक संवेदना पत्र भेजा l
प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने शोक संवेदना पत्र आज कांग्रेस नेता घनश्याम सहाय के पिता रामलक्षण राम को सौंपा।
कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में भय,भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी का बोलबाला है, परंतु जनता की इस तबाही के प्रति सरकार की कोई जबाब देहि नहीं है ,परेशान हाल जनता कांग्रेश के तरफ आशा भरी नजरों से निहार रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार को रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत पीपरसाथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महासचिव घनश्याम सहाय के आवास पर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें जनता के मूलभूत समस्याओं से बेखबर हैं, हर तरफ भय और महंगाई , बेरोजगारी का आलम है । परंतु सरकार मात्र भावनात्मक मुद्दों को उठाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस का है ,एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है। प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है। किसान, व्यापारी, बुनकर ,छात्र सभी परेशान हाल हैं। परंतु सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है । मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज मीडिया अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रही है। मूलभूत मुद्दों पर बहस के बजाय भावनात्मक मुद्दों पर ही मीडिया में बहस हो रहा है। इससे हर तरफ भ्रम का वातावरण पैदा हो रहा है। तुष्टीकरण के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं किया। हम सभी धर्म ,जाति, वर्ग के लिए काम करते हैं । परंतु हमारे ऊपर तुष्टीकरण का निराधार आरोप लगाया जाता है। आगामी 2024 के चुनाव के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कांग्रेसी नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में मात्र एक प्रत्याशी होगा। संपूर्ण विपक्ष मिलकर भाजपा को 2024 में रोकेगा। परंतु नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा चुनाव परिणाम के बाद नेतृत्व का प्रश्न हल कर किया जाएगा। जिस दल को अधिक सीटें मिलेंगी। नेतृत्व उसी का होगा । उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिवेश में जो जातिवादी जड़े हैं, उनसे कांग्रेस कमजोर हुई है। परंतु आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के राजनीतिक क्षितिज पर उभरेगी। क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन ने सिद्ध कर दिया है ।आगे आने वाला कल कांग्रेस का है। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ नेता घनश्याम सहाय, जिला प्रभारी जनक कुशवाहा, प्रदेश सचिव कैलाश चौहान ,जिला अध्यक्ष इंतेखाब आलम, जिला कमेटी के महासचिव अनिल कुमार जायसवाल, रतनपुरा ब्लाक अध्यक्ष ओम नारायण शर्मा, परदहा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अकरम प्रीमियर, महेंद्र राम, दूधनाथ राम ,कांता प्रसाद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के समायोजन हेतु 3 नवम्बर तक करें आवेदन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, सुजीत कुमार ने बताया…

4 hours ago

आज का इतिहास – 1 नवम्बर

🏛️ राष्ट्रीय घटनाएँ 1956 – भारत में राज्य पुनर्गठन अधिनियम लागू हुआ।👉 इसी दिन भारत…

5 hours ago

“स्मार्टफोन ने लिया ममता की जगह – जब डिजिटल दौड़ में छूट गए अपने”

तकनीक की तेज़ रफ़्तार ने जहाँ दुनिया को एक क्लिक पर जोड़ दिया है, वहीं…

5 hours ago

मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…

16 hours ago

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

16 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

16 hours ago