July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को उप निदेशक कृषि अरविन्द कुमार ने बताया है कि, स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2022 के अवसर पर, एनेक्सी भवन सर्किट हाउस में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद स्तर पर कृषि के विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने तथा अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि विभाग से 10, उद्यान विभाग के 8, दुग्ध विकास विभाग से 4, गन्ना विभाग से 4, पशुपालन विभाग से 4, मत्स्य पालन विभाग से 4 कृषकों तथा विकास खण्ड स्तर पर कृषि एवं सहयोगी विभागों के 79 कृषकों सहित कुल 113 कृषकों का चयन किया गया है। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए रू0-7000.00 व द्वितीय पुरस्कार के लिए रू0-5000.00 तथा विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक पुरस्कार के लिए रू0-2000.00 एवं प्रशस्ति पत्र देकर चयनित कृषकों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जनपद स्तरीय किसान मेला
प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।