
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके ही आवास के निकट बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
❖ वारदात का पूरा घटनाक्रम:
घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित खेमका जी के निजी आवास के पास सुबह लगभग 8:30 बजे की है। रोज की तरह वह टहलने निकले थे, तभी पहले से घात लगाए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बहुत ही प्रशिक्षित और तेज-तर्रार प्रतीत हो रहे थे। गोली चलाते ही वे मौके से फरार हो गए।
❖ कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका न सिर्फ राजधानी पटना बल्कि राज्यभर में व्यापारिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम माने जाते थे। वे रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट और टेक्सटाइल जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय थे। उनकी सामाजिक छवि भी बेहद मजबूत थी और कई धर्मार्थ संगठनों से जुड़े थे।
❖ पुलिस की कार्रवाई:
घटना के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा स्वयं मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली कारतूस और पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त किया है।
एसएसपी ने बताया कि,
“हत्या के पीछे आपसी रंजिश, कारोबारी दुश्मनी या सुपारी किलिंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी गई है।
❖ व्यापारिक और सामाजिक संगठनों में शोक:
गोपाल खेमका की हत्या से पूरे बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई व्यापारी संगठन स्तब्ध हैं। अनेक संगठनों ने उनके सम्मान में व्यापार बंद रखने का आह्वान किया है।
बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा:“यह एक सीधे-सीधे कानून व्यवस्था पर हमला है। सरकार को इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।”
❖ परिवार का रो-रो कर बुरा हाल: खेमका परिवार के लिए यह हादसा एक असहनीय वज्रपात की तरह है। उनके बेटे और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पड़ोसी बताते हैं कि गोपाल खेमका बेहद सज्जन और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।
❖ सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था:राजधानी के व्यस्त इलाके में सुबह-सुबह इस प्रकार की हत्या ने पटना की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों में डर और आक्रोश है। लोगों ने कहा कि जब एक प्रतिष्ठित व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा?
❖ आगे की कार्रवाई:पुलिस अब फोन कॉल डिटेल्स, व्यवसायिक लेन-देन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार, हत्या में स्थानीय गिरोहों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
दलाई लामा : करुणा, शांति और साहस के जीवंत प्रतीक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब