July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वभाव में लाएं वृक्षारोपण करना: मंडलायुक्त

वृक्षारोपण का थीम एक पेड़ अपने माँ के नाम

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) आयुक्त आजमगढ़ मंडल विवेक की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति तथा 9 जुलाई को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृहद जन वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
समीक्षा के दौरान सामाजिक वानिकी प्रभाग रवि कटियार द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा वर्ष 2025 हेतु जनपद को कुल 3378360 वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें वन एवं वन्य जीव विभाग को 1495000, पर्यावरण को 141000, ग्राम्य विकास विभाग को 1229700, औद्योगिक विकास को 4000, नगर विकास को 16000, लोक निर्माण विभाग को 10000, जल शक्ति विभाग को 10000, कृषि विभाग को 288000, पशुपालन विभाग को 3000, सहकारिता विभाग को 4060, उद्योग विभाग को 7000, ऊर्जा विभाग को 2520, माध्यमिक शिक्षा को 5000, बेसिक शिक्षा को 9000, प्राविधिक शिक्षा को 4000, उच्च शिक्षा को 14000, श्रम विभाग को 2000, स्वास्थ्य विभाग को 8000, परिवहन विभाग को 1900, रेलवे विभाग को 6000, उद्यान विभाग को 113000 एवं गृह विभाग को 5180 पौधारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान 2025 को इलेक्शन मोड पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु जनपद में जोनल मजिस्ट्रेट 09, सेक्टर मजिस्ट्रेट 25 लगाए गए हैं। आयुक्त द्वारा समस्त विभागों से आवंटित पौधों एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। जिसमें उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि 80 ग्राम पंचायतों में 13200 फलदार और शोभादार पौधे भेजे गए हैं, जिनका कल वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम्य विकास अभिकरण, कृषि विभाग, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा अपनी-अपनी तैयारी के संबंध में बताया गया। आयुक्त द्वारा जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटरों से भी स्वयं के द्वारा की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने समस्त अधिकारियों से कहा कि हम अपने जीवन को ध्यान में रखकर पौधारोपण करें, इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जिससे अधिक संख्या में पौधारोपण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, शिक्षक, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी सहित स्वय जिम्मेदार अधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सिर्फ आंकड़ों की गणना में अधिकारी न लग रहे, इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब की जिम्मेदारी बराबर की है। उन्होंने कहा कि खण्डों पर बैठक करें जिसमें ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों को शामिल करें और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में उनका सहयोग लें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि तहसील स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित निरंतर करते रहेंगे। आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को तहसील स्तर पर सम्मानित करें, इसके साथ ही जो खराब कार्य कर रहें हों उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को अभियान स्वरूप चलाया जाना है, न कि कागजों में भरपाई करना। लगाए गए पौधों के देखरेख के लिए केयरटेकर नियमित रूप से पौधों की देखभाल करते रहेंगे। आयुक्त द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों के साथ-साथ विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी पौधे दें जिससे वह अपने घरों पर पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वभाव में लाएं कि वृक्षारोपण किया जाना है, और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करें, जिससे आज के समय के साथ-साथ अपने भविष्य को सावरे, हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा तभी हम सब भविष्य में विकास कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा करें। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने एवं महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित होने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है, जिसकी देखरेख माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं की जा रही है। इसलिए अभियान में अपनी सहभागिता निश्चित रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का थीम एक पेड़ अपने मां के नाम है।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सभी अधिकारियों को पौधारोपण के दौरान क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं इसकी जानकारी निश्चित रूप से दें, जिससे समस्याओं को संज्ञान में लेकर कार्य किया जा सके साथ ही लगाए गए पौधों को बचाने का भी प्रयास संबंधित अधिकारी करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन , मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।