
मोहांव में स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन, मोहांव गांव में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में साफ-सफाई कर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान गांव की गलियों से लेकर हनुमान मंदिर, काली मंदिर परिसर की उन्होंने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। तत्पश्चात सड़क पर चलते समय सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं लगाने वालों को जागरूक करने हेतु बिना हेलमेट जा रहे लोगों को रोककर, स्वयंसेवकों ने हेलमेट लगाने के लिए अभिप्रेरित किया। बौद्धिक सत्र में ‘पर्यावरण के प्रति युवाओं की जागरूकता’ विषय पर बोलते हुए डॉ. आरती पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा आज हम सबकी जिम्मेदारी है। देश की अधिकतम आबादी युवाओं की है, ऐसी स्थिति में युवाओं को पर्यावरण के प्रति स्वयं सजग रहकर लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। डॉ.सूरज प्रकाश गुप्ता ने ‘योग दर्शन’ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए यह अति आवश्यक है। डॉ.सज्जन कुमार गुप्ता ने ‘गांधी दर्शन’ विषय पर बोलते हुए वर्तमान में गांधी के विचारों की प्रासंगिकता बताया। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ.अरविंद पाण्डेय (समाजशास्त्र), अंकिता, शिवम, मुस्कान, जागृति, राजहंसिका, मानसी, दिव्या, सबीना, कंचन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीत कुमार पाण्डेय ने सभी आए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल