
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में तहसील खलीलाबाद में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जिसमें शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक निजामुद्दीन खान, क्षेत्रीय लेखपाल जय शंकर यादव, चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तथा राजस्व टीम पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम नगवा तहसील खलीलाबाद में गाटा संख्या 312 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान दर्ज है तथा जिसका रकबा 2.117 हे. है पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
ज्ञातव्य है कि उक्त भूमि पर गांव के ब्रह्मानंद पुत्र किशोर, राधेश्याम पुत्र भागदेव, अर्जुन पुत्र राम नयन, नजमा पत्नी सुभान अली, दयाराम पुत्र रामायण, चिरकुट पुत्र किशोर, जगजीवन पुत्र राम ललित आदि द्वारा खलिहान की भूमि पर अस्थाई छप्पर-टीन शेड रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इन सभी के पास गांव में अन्य आवासीय मकान पहले से होने के बाद भी खलिहान की भूमि पर कब्जा करने की नियत से टीन शेड रखा गया था तथा तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी उपरोक्त सभी के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था।
जिसे अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के निर्देश के क्रम में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई साथ ही उन्हे यह भी अवगत कराया कि भविष्य में इसी प्रकार अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस