बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विधानसभा पथरदेवा स्थित स्टार कोचिंग सेंटर पथरदेवा के परिसर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की ब्लॉक कमेटी की मासिक बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष फखरुद्दीन खान ने की। संचालन का कार्य भगवती मिश्रा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोकतंत्र की रीढ़ हैं और उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। प्रत्येक बूथ पर पार्टी के एक-एक प्रतिनिधि की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए ताकि संगठन की जमीनी पकड़ मजबूत हो सके।
पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे घर-घर जाकर सच्चाई और पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुँचाएं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की।बैठक में जिला महासचिव मंजूर साहब, पूर्व प्रमुख संजय कुमार मल्ल, सुभाष पाठक, राजेश कुमार पांडेय, मुराद अहमद, भगवान यादव,राकेश राय ,राजन यादव, मेराज अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान और आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने अपना प्रण पत्र जारी कर सियासी माहौल में…
बीए-बीएससी-बीकॉम का घटता आकर्षण: नई पीढ़ी की बदलती प्राथमिकताएँ कभी बीए, बीएससी या बीकॉम जैसी…
हाई स्कूल की परीक्षा हर विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। खासतौर पर…
आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भयंकर चक्रवाती तूफान “मोंथा” ने तबाही मचा…
रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में मौसम अब धीरे-धीरे बदलने लगा है। दिन…