
मोहम्दाबाद गोहना/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विद्युत विभाग के जर्जर पोल एवं लगे हुए विद्युत तार ओवरलोड की स्थिति में है जिससे आए दिन विद्युत पोल टूट कर गिर जा रहे हैं, मंगलवार रात्रि आई तेज हवा आधी के कारण रात्रि लगभग 11:00 बजे 11000 विद्युत पोल के टूट कर गिर जाने से पूरी रात्रि एवं बुधवार दोपहर तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल रही, विद्युत सप्लाई न रहने के कारण रात्रि में लोग इस उमस भरी गर्मी में काफी बेचैन रहे। वही सुबह होते ही निकली तेज धूप एवं आसमान से बरस रही आग के कारण शहीद चौराहा ब्लॉक उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक आवास कोतवाली तथा नगर पंचायत के अन्य मोहल्लों में पूरी रात्रि विद्युत सप्लाई ना रहने एवं सुबह भी न रहने के कारण लोग पानी के लिए इधर-उधर टहलते रहे, इस बाबत पूछे जाने पर अवर अभियंता लालजी यादव ने बताया कि जो भी जर्जर तार एवं पोल है उसे बदलने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है और जल्द ही विभिन्न मोहल्लों में एबीसी के बिल भी लगा दी जाएगी, जिससे आए दिन जो तार टूटते हैं वह नहीं टूटेंगे।
अवर अभियंता लालजी यादव, चंद्र भूषण यादव सहित विद्युत विभाग के कर्मियों के अथक प्रयास से दोपहर में विद्युत व्यवस्था बहाल की जा सकी तब जाकर मोहल्ले वासियों को पानी मिल सका और चैन की सांस ली।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’