
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर उठे विवाद के बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) रविवार को एक असामान्य संवाददाता सम्मेलन करेगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर आयोग द्वारा औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना दुर्लभ माना जाता है।
सूत्रों के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के जवाब में होगी। राहुल गांधी ने हाल के दिनों में बार-बार आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर कर ‘वोट चोरी’ की गई है। उनका दावा है कि पात्र मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटाए गए, जबकि कुछ जगहों पर फर्जी नाम जोड़े गए।
निर्वाचन आयोग ने इस मामले में राहुल गांधी से लिखित रूप में उन सभी व्यक्तियों के नाम और विवरण मांगे हैं, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे गलत तरीके से सूची से हटाए या जोड़े गए हैं। साथ ही, आयोग ने एक हस्ताक्षरित हलफनामा भी प्रस्तुत करने को कहा है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अपने आरोपों को सबूतों के साथ प्रमाणित करने में असफल रहते हैं, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।
इसी बीच, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया के चलते लाखों पात्र नागरिक दस्तावेजी अभाव के कारण मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह कदम मतदाता सूची में छेड़छाड़ का रास्ता खोल सकता है।
इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने भी निर्वाचन आयोग को पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने आयोग से बिहार में मतदाता सूची से हटाए गए करीब 65 लाख नामों का पूरा विवरण, उन्हें हटाने के कारणों सहित, सार्वजनिक करने को कहा है।
अब सबकी निगाहें रविवार दोपहर होने वाले निर्वाचन आयोग के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें आयोग संभवतः इन सभी आरोपों पर अपना आधिकारिक पक्ष रखेगा।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश