लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में हुए पिछले उपचुनावों के दौरान निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दबाव में काम किया। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार संग अपने चाचा के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुंदरकी, मीरापुर और विशेषकर अयोध्या के उपचुनावों में वोट चोरी मामूली बात थी, बल्कि भाजपा के निर्देश पर “डकैती और वोटों का अपहरण” तक किया गया। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पहले से तय कर लिया था कि कौन अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे, किसे कितने वोट मिलेंगे, और लोगों को एक से अधिक बार वोट डालने की सुविधा दी गई। उन्होंने दावा किया, “हमारे पास ऐसे वीडियो हैं जिनमें लोग छह-छह वोट डाल रहे हैं। एक व्यक्ति अपने क्षेत्र के बाहर वोट करते पकड़ा गया और मंत्री मतदान केंद्रों पर डटे रहे।” अखिलेश यादव ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में सपा ने निर्वाचन आयोग पर 18,000 वोट बिना स्पष्टीकरण हटाने का आरोप लगाया था। उनके अनुसार, इन मतदाताओं ने पहले भी मतदान किया था, लेकिन आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हुए।
🔱 शास्त्रों में शिव—धर्म की जड़, आस्था की धड़कन और मोक्ष का महाद्वार ने हमें…
भारत और विश्व इतिहास में 16 जनवरी वह तिथि है, जब सिनेमा, साहित्य, समाज सुधार,…
शुक्रवार 16 जनवरी का महासंयोग: वाशी योग से चमकेगा भाग्य, करियर–धन–सम्मान में बड़ी बढ़त (ज्योतिष…
16 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास और विश्व पटल पर इसलिए विशेष माना जाता है…
आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…
📜 इतिहास के पन्नों में 16 जनवरी: युद्ध, विज्ञान, राजनीति और सत्ता परिवर्तन की यादगार…