गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शाहपुर थाना क्षेत्र में भाई ने भाई को 1 फुट जमीन को लेकर हुए विवाद में सागवान की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसको शाहपुर पुलिस ने तत्परता के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ऑफिस एसपी सिटी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पांच भाइयों में चौथे नंबर का भाई अपने छोटे भाई को 1 फुट जमीन का बंटवारा को लेकर अपने भाई को सागौन की लकड़ी से पीट-पीटकर मारा, परिवारजनों ने मेडिकल कॉलेज ले कर गए जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया,हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की शाहपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत 722/22 धारा 302,504 भा0द0वि0 अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 मुराली निवासी जंगल तिकोनिया नं0-01 टोला कवटहिया थाना शाहपुर को गिरफ़्तार किया गया । मृतक की पत्नी शाहपुर थाने पर तहरीर दिया था कि मेरे भसुर का धर्मेन्द्र का छप्पर अगल बगल है । हम लोग अलग अलग रहते है एंव खाते पीते है । 6/12/2022 को हमारे भसुर शराब के नशे मे साइकिल से आये तथा गाली गुप्ता देने लगे तब हमारी सास ने कहा क्यों गाली दे रहे है, दिन मे तुम्हारा नशा उतर जायोगा जो तुम्हारी समस्या होगी उसको निपटा दिया जाएगा ,उसके बाद भी धर्मेन्द्र गाली देना बन्द नही किया तब मैने भी कहा जब पीकर आते हो तब गाली देते हो और कहते रहते हो यदि जमीन मे हिस्सा कम मिला है, तो दिन मे इसको समझ लेना तब कहने लगे मै लाश गिराऊंगा तब मुझे हमारे पति स्व0 जितेन्द्र हम को पकड़कर हमारे छपर की तरफ ले जाने लगे तभी हमारे भसुर छपर के सामने पड़े हुए साखू के डाल से पीछे से मेरे पति के सिर पर मार दिये हमारे पति गिर गये और उनके नाक और मुह से खून आने लगे और मौके पर ही मृत्यु हो गई । यह घटना दिनांक 6.12.2022 की है जिसके सम्बन्ध में मैंने थाना शाहपुर में मु0अ0सं0 0722/22 धारा 302,504 भादवि पंजीकृत है । गिरफ्तार करने वालों में
प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा थाना शाहपुर का0 सत्येन्द्र यादव थाना शाहपुर
का0 रोहित गुप्ता थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…