विद्यालय के पुरातन छात्र ने स्मार्ट क्लास के लिए टीवी दिया उपहार
शिक्षण कार्य को रोचक बनाना है स्मार्ट क्लास का उद्देश्य -बीईओ
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खंड के गुरवलिया निवासी व माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत डा. राजेश शाही ने संविलयन विद्यालय गुरवलिया में स्मार्ट क्लास के लिए एक स्मार्ट टीवी उपहार दिया। सहायक निदेशक उक्त विद्यालय के पुरातन छात्र हैं और शिक्षा विभाग में बीएसए, एडी बेसिक व डीआईओएस के पद पर तैनात रह चुके हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों पुरातन छात्र परिषद गठन करने की योजना के अंतर्गत शनिवार उक्त विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सहायक निदेशक ने कहा कि प्राथमिक सहित अन्य कक्षाओं में आईसीटी (सूचना व संचार प्रौद्योगिकी) का व्यापक प्रयोग शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल सुबोध एवं सुगम बनाने में किया जा रहा है। वर्तमान समय में ऑनलाइन एजुकेशन आईसीटी की सहायता से ही विभिन्न ऐप का प्रयोग करते हुए दी जा रही है। स्मार्ट क्लास के अभाव में अब शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने कहा कि स्मार्ट क्लास का उद्देश्य छात्रों को आकर्षित करने, शिक्षण कार्य को रोचक बनाने, अधिगम परिणामों को अनुकूलन करने व शिक्षण में प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा देना है। शिक्षा में आईसीटी का उपयोग बहुआयामी है। इससे छात्रों को पाठ्यपुस्तकों, शैक्षिक सामग्री व शैक्षिक वीडियो सहित विभिन्न ऑनलाइन संसाधनों तक आसानी से पहुंच होती है। जयंत कुमार शाही, डा आलोक कुमार शाही, रमेश शाही, मोहित शाही, शिम्पू शाही, शिक्षकगण महेश कुमार, समीर सिंह, राजीव कुशवाहा, शैलेंद्र प्रसाद, स्वतंत्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव