
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर हल्की बरसात ही राहगीरों के लिए आफत बन जाती है। लक्ष्मीपुर मोड़ से दोनो तरफ पचास मीटर के दायरे में जलजमाव की स्थिति बन जाती है, और राहगीरों को आवागन मे कठिनाई होती है। आजिज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को ऊंचा कराए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि चार वर्ष पूर्व 32 किमी लंबे कसया-तमकुहीरोड वाया तुर्कपट्टी मार्ग का चौडीकरण हुआ था। निर्माण के दौरान पीडब्लूडी ने सभी चौराहों व बाजारों में सड़क को ऊंचा बनाया। लेकिन सीताराम चौराहा पर सड़क की ऊंचाई सामान्य रखी गई। जबकि इस चौराहा सें लिंक लक्ष्मीपुर मार्ग की ऊंचाई ज्यादा है। फलस्वरुप यहां हल्की बरसात में भी पानी लग जाता है। दो वर्ष पूर्व गांव सभा से नाली तो बनी लेकिन घरों का गंदा पानी व कचड़ा बहने से नाली जाम रहती है। जिम्मेदार नाली की सफाई भी नहीं कराते। गत चार वर्षों से बरसात के दिनों में स्थिति नारकीय बनी रहती है। पैदल व बाइक सवारों के समानांतर चारपहिया वाहन गुजरने पर गंदे पानी के छींटे व कीचड़ पड़ते हैं। रजनीश राय, शिक्षक मनीष राय, शंभू गुप्ता, हारुन अंसारी, मेवालाल बरनवाल, शाकिर अंसारी, रामनाथ गुप्ता, रामअशीष गुप्ता, किशोर पटेल, प्रदीप आदि ने प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग से तत्काल सड़क का उच्चीकरण कराने की मांग की। एई मुकेश वर्मा ने बताया कि जेई को मौके पर भेजा जा रहा है। समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार