December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजस्वकर्मी व प्रधान की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर हो रहा है कब्जा

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l जहानागंज ब्लाक के टेलहुवा ग्राम सभा मे सरकारी जमीन, गाटा संख्या 302 राजस्व कर्मी व ग्राम प्रधान की मिली भगत से अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, ग्रामीणों ने बताया कि, राजस्व कर्मी को पैसा मिले तो कोई भी जमीन कब्जा करा देंगे और तो और सरकारी भूमि पर कब्जा कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। जहानागंज के टेल्हुआ गांव में सरकारी भूमि पर इन दिनों अवैध कब्जा हो रहा है,जब ग्रामीणों को नहीं देखा गया तो हो रहे अवैध कब्जा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। और कुछ अधिकारियों को सूचना भी दे दिए। लेकिन वाह रे राजस्व विभाग सरकारी भूमि भू माफियाओं से मिलीभगत कर कब्जा करा दिए । राजस्व विभाग की यह लापरवाही सामने आई है। और अधिकारी मूकदर्शक बने गए हैं। आपको बता दें कि टेल्हुआ गांव में गाटा संख्या 301 पर सामुदायिक शौचालय बनना था। जिसका निरीक्षण पूर्व उप जिलाधिकारी गौरव कुमार किए थे, ग्राम पंचायत की लापरवाही से सामुदायिक शौचालय तो बन नहीं पाया, लेकिन राजस्व विभाग की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो गया, इस दुस्साहस से क्षेत्रवासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।