उतरौला / बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
बीते कई दिनों से उतरौला नगर समेत आसपास क्षेत्र के बाज़ारो में पसरा सन्नटा व अधिकतर दुकानें बन्द देखने को मिली। सूत्रों के हवाले से पता चला कि उतरौला बाजार समेत पूरे जनपद में राज्य कर विभाग जी०एस०टी० गुड्स ऐंड सर्विस टीम शासन के मन्शानुरूप सक्रिय है जिस कारण उतरौला नगर समेत आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों में भय व्याप्त है। इसी क्रम में बीते 5 दिसम्बर को उतरौला नगर के एम एम इंटरप्राइजेज पर भी राज्य कर टीम ने निरीक्षण एवं जाँच पड़ताल कार्य किया फर्म के मालिक सादिक़ इमाम से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि राज्य कर टीम ने मेरे गोदाम पर 5 दिसम्बर शाम लगभग 4:30 पर पहुँच कर स्टॉक रजिस्टर से मौजूदा स्टॉक को मिलाया स्टॉक रजिस्टर मेरे द्वारा कम्प्यूटर पर सुरक्षित किया
था मुझसे पूछे गये सवालों के मेरे द्वारा मौजूद अधिकारियों को उत्तर दिया गया। अधिकारियों द्वारा मुझे कागज़ों को और बढ़िया ढ़ंग से रखने के निर्देश दिए गये मेरे फर्म की जाँच से अधिकारी गण का रवैय्या सहयोगात्मक रहा अधिकारियों द्वारा जीएसटी के सन्दर्भ आवश्यक जानकारी भी दी गयी फिर जी एस टी टीम लगभग 6 बजे मेरे फर्म से चली गयी जाँच शांतिपूर्ण तरीक़े सम्पन्न हुई फर्म मालिक सादिक़ इमाम उर्फ सैफ अली रिज़वी द्वारा बताया गया कि वह आईटीसी कम्पनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर है और उनका माल आईटीसी से ही आता है किसी अन्य स्रोत्र से नही आता । गुरूवार को भी जीएसटी अधिकारियों के आने आहट से नगर की तमाम दुकानों के शटर बंद रहे।
तरकुलवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मुंडेरा बाबू गांव में मंगलवार की रात एक पारिवारिक…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर को मौसम का मिज़ाज एक…
🌠 कुशीनगर के आसमान में गूंजा “जय विज्ञान” — भारत के युवा वैज्ञानिकों ने मॉडल…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)l उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के…
सोशल मीडिया पर एक महिला यात्री का गुस्से से भरा वीडियो तेजी से वायरल हो…