बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जेठ माह की भीषण लपटों से जहां जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है, वही गांव के आसपास के तमाम तालाब सूख गए जल जीव पशु पक्षी के साथ अन्य जंगली जीव जंतु पानी की तलाश में गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं।
सरकार की तरफ से गांव में बनाए गए अमृत सरोवर तालाबों में इस समय पानी सूख चुका है।
ग्राम पंचायत की तरफ से तालाबों में पानी भराए जाने की व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई है, जिससे प्यास बुझाने की लिए नीलगाय छुट्टा ममेशी के साथ अन्य छोटे-बड़े जंगली जीव पानी की तलाश में भटक रहे, जिसका ताजा उदाहरण पयागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कलुई में बने अमृत सरोवर को देखने से आप खुद कयास लगा सकते कि इस तालाब को अमृत सरोवर का दर्जा मिला था, जिसमें पानी नहीं रह गया, यह एक ही गांव की बात नहीं बल्कि 69 ग्राम पंचायत वाले इस विकासखंड के तमाम ग्राम पंचायतों के आसपास सूखे तालाबों में पानी नहीं भरा गया है, वहीं प्यास बुझाने के लिए छोटे बड़े जिओ में त्राहि-त्राहि मची हुई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रायडीह, मैं सूखा तालाब पानी का इंतजार कर रहा, इस बाबत में जब पयागपुर खंड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायत सचिव को तालाबों में पानी भराये जाने का निर्देश दिया जा चुका है।
इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान मऊ…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…
सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…