July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नशे में धुत्त चालक ने मिठाई की दुकान को मारी ठोकर

बाइक सहित मिठाई का काउंटर हुआ चकनाचूर

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा)
जानकारी के अनुसार गणेश मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार मोदनवाल सरोदर पट्टी थाना रामपुर जिला देवरिया का मूल निवासी है। जो मऊ जिला के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनियापार बाजार में भाड़ा के मकान में रहकर मिठाई की दुकान चलाता है। शनिवार की प्रातः नशे में धुत्त एक बोलेरो चालक अनियंत्रित होकर उसकी दुकान में ठोकर मार दी,उसके पहले दुकान के सामने खड़ी दुकानदार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा दुकान में रखे मिठाई के काउंटर टूट कर चकनाचूर हो गए और सारी मिठाइयां तितर-बितर हो गई ।
बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में धुत्त था उसे खुद होश नहीं था कि वह गाड़ी चला रहा है या क्या कर रहा है। जैसे ही गाड़ी टकराई है गाड़ी का नक्शा तो बिगड़ ही गया, साथ ही साथ नशे में धुत्त चालक भी घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे उठाकर दवा उपचार के लिए अस्पताल ले गए । इस संबंध में पीड़ित गणेश ने मुहम्मदाबाद कोतवाली में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर लगभग दो लाख का नुकसान बताते हुए, न्याय की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक चालक का उपचार चल रहा था और पुलिस मौके पर पहुंचकर बोलेरों को अपने कब्जे में ले लिया । बता दें कि बोलेरो के आगे भारत सरकार रेलवे कार्य हेतु का बोर्ड लगा है।