Categories: कविता

सत कर्म करो, सत धर्म धरो

●●●●●●

सत क़र्म करो, सत धर्म धरो,
जग जीवन में उपकार करो।

सत क़र्म करो, सत धर्म धरो,
जन जीवन पर उपकार करो,
युगनिर्माण, प्रगति के पथ पर,
उत्सर्ग रहित, उत्कर्ष करो,
धरती से लेकर, अम्बर तक,
निर्भय बनकर, सब धवल करो,
उत्तुंग शिखर पर चढ़ना है,
कदम उठा कर, निडर चढ़ो,
सत क़र्म करो, सत धर्म धरो,
जन मानस पर उपकार करो।

सत्कर्म किया, सतधर्म जिया,
जग में जनमा, उपकार किया,
माता का अनुपम प्यार मिला,
तो नर सुशील बन पाया मैं,
पुण्य क़र्म पाया जो पिता से,
इस जग में कुछ बन पाया मैं,
कुल की कुलीनता पाकर मैं,
शाश्वत कुलीन बन पाया मैं,
उस कुल की उदारता पाकर,
खुद भी उदार बन पाया मैं,
निज कृत क़र्म पुण्य पा करके,
खुद भाग्यवान बन पाया मैं,
सत क़र्म करो, सत धर्म करो,
जग को पाकर उपकार करो।

माता-पिता का अनुशासन,
जीवन में सदा अलौकिक है,
गुरुओं से ज्ञान प्राप्त करके,
गोविंद को पाना निश्चित है,
जब चले हथोड़ा सोने पर,
आभूषण बन कर शृंगार करे,
यह अनुशासन इस जीवन में,
नर नारायण को भी मिलवा दे,
सत क़र्म करो, सत धर्म धरो,
जग में आकर उपकार करो।

जब निर्माण किया ईश्वर ने,
सब कुछ इंसान को दे डाला,
पर एक वस्तु गिर गई हाथ से,
प्रभू के पैरों ने छिपा डाला,
जब सारे मानव चले गये,
माता लक्ष्मी ने प्रश्न किया,
क्या छिपा लिया है चरणों में,
क्या इंसानों को नहीं दिया,
हँसकर प्रभु माता से बोले,
चरणों के नीचे शान्ति छिपी,
शान्ति प्राप्त करने की ख़ातिर,
पृथ्वी पर इंसान हमेशा तरसेगा,
थककर और हार कर मानव,
फिर मेरी ही शरण में आयेगा,
मेरे श्री चरणों में ही आकर,
आदित्य शान्ति वह पायेगा।

सतक़र्म करो, सतधर्म धरो,
जग में जी कर उपकार करो।

● कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर सलेमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत की…

1 hour ago

बरनवाल सेवा समिति के प्रवीण अध्यक्ष व विनय बने महामंत्री

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बरनवाल सेवा समिति सलेमपुर की कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण…

2 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर…

2 hours ago

गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस बड़े…

2 hours ago

बाल मेला: ब्लूमिंग बड्स स्कूल में बच्चों की प्रतिभा, संस्कृति और जागरूकता का अनोखा संगम

पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश जी ने किया के…

2 hours ago

सीता हरण का भावपूर्ण मंचन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कस्बे में चल रही श्री राम जानकी रामलीला में शुक्रवार…

2 hours ago