डीएम ने की सड़क सुरक्षा समीक्षा, स्कूली वाहनों के 100% सत्यापन के निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े सड़क सुरक्षा कार्यों की प्रगति की जानकारी एनएचएआई अधिकारियों से ली और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी व नाली मरम्मत तथा अवैध कट्स हटाने पर विशेष जोर दिया।

एनएचएआई मार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के लिए एंबुलेंस और क्रेन की उपलब्धता पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में पर्याप्त संख्या में क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, नालियों की मरम्मत, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों और स्ट्रीट लाइट की नियमित जांच के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए गए। खलीलाबाद शहर में नूरी मस्जिद के सामने बने अवांछित डिवाइडर को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया, जिससे यातायात सुरक्षित और सुगम हो सके।

वहीं बिड़हर मार्ग पर झाड़ियों की सफाई, पटरी मरम्मत और संकरी पुलिया को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश एनएच प्रतिनिधि को दिए गए। सार्वजनिक शौचालय निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि चिन्हित 15 स्थलों में से 6 शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। निर्माण में अनावश्यक देरी पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी को समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति सम्मान पाने वाली खुशबू यादव का गांव में ऐतिहासिक स्वागत

यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गलत साइड और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध नियमित चालान अभियान चलाने तथा चालान की संख्या सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। ठंड और कोहरे के मौसम में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मालवाहक वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर रेडियम पट्टी लगाने का विशेष अभियान चलाने को कहा गया।

जिलाधिकारी आलोक कुमार ने परिवहन विभाग को जनपद के सभी स्कूली वाहनों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की परमिट और फिटनेस की नियमित जांच की जाए तथा अनफिट वाहनों को तत्काल चालान कर संचालन से रोका जाए। 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की व्यवजी

स्था, सभी ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रंबल स्ट्रिप निर्माण तथा हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 की तिथियां घोषित, मई में ऑनलाइन होगी परीक्षा

Karan Pandey

Recent Posts

देवरिया में नशे में धुत्त बुलडोजर चालक का कहर, दर्जनों बाइक और कारें क्षतिग्रस्त, इलाके में अफरा-तफरी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में मंगलवार की देर शाम एक भयावह…

13 minutes ago

माघ मेला में भीषण आग, 15 टेंट व 20 दुकानें जलीं

प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। माघ मेला के सेक्टर पांच स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में…

32 minutes ago

सोशल मीडिया पर वायरल धमकी वीडियो से देवरिया में तनाव, विधायक की सुरक्षा बढ़ी

देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से मचा…

1 hour ago

मानवीय सेवा और युवा चेतना का संगम: दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस व रक्तदान शिविर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की…

1 hour ago

ईवीएम गोदाम का निरीक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रशासन का जोर

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुरक्षित बनाए रखने…

1 hour ago

मऊ में रोजगार मेला बना युवाओं के लिए उम्मीद की किरण, 48 को मिला रोजगार

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला…

2 hours ago