November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने विभिन्न विकास कार्यो व विभागों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग, जलजीवन मिशन, वन विभाग, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, खेल विभाग, कृषि विभाग, बखिरा झील/पक्षी बिहार का सौन्दर्यीकरण एवं विकास सहित अन्य विकास विभाग, निर्माण एवं कल्याण विभाग के कार्यो, योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के द्वारा कराये जा रहें कार्यो/योजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन, व्यक्तिगत शौचालयों/सामुदायिक शैचालयों का सत्यापन एवं सामुदायिक शौचालयों के क्रियाशील रहने की स्थिति सहित जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण, 15वां केन्द्रीय वित्त आयोग एवं 05वां राज्य वित्त आयोग के धनराशि के सापेक्ष खर्चे की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त कर अधूरे कार्यो को अबिलम्ब पूर्ण करने तथा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शपथ पत्र प्राप्त ग्राम प्रधानों के विरूद्ध शिकायतों की जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायत के बाद कार्य को पूर्ण कर शिकायत कार्ता को झूठा साबित करने की दशा में सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने शिकायतों की जांच के सापेक्ष नियुक्त जांच अधिकारियों को मौके की जांच कर आगामी 15 मार्च 2024 तक रिर्पोट देने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक, केयर टेकर, रसोईया आदि सहित अन्य के मानदेयों का भुगतान के बिन्दु पर निर्देशित किया कि बजट उपलब्ध होने के बावजूद मानदेय के भुगतान में कदापि देरी नही होनी चाहिए, अन्यथा की दशा में सम्बंधित अधिकारी का भी वेतन रोक दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनपद के दो ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट बनाये जाने के प्रगति से असंतुष्ट रहने पर सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव से कारण बताने हेतु निर्देशित किया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी जून माह तक जनपद के प्रत्यके ग्राम पंचायत में खेल का मैदान तैयार कराते हुए उपक्रीड़ाधिकारी को न्याय पंचायत स्तर से जनपद स्तर तक कम से कम 05 खेलों को चिन्हित कर खेल महाकुम्भ कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। उन्होंने डीसी मनरेगा एवं क्रीड़ाधिकारी को 15 दिन का खेल महाकुम्भ जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुरू कर देने का लक्ष्य बनाते हुए खेल मैदानों को फाइनल कर देने हेतु दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण एवं प्रगति, स्कूलों का बाउण्ड्रीवाल एवं अमृत सरोवर का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना में लाभार्थियों के सापेक्ष आवासों का निर्माण एंव प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्तों के भुगतान की अद्यतन स्थिति सहित अन्य सम्बंधित विभागीय योजनाओं से जुड़े बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान पाईपड पेय जल योजना के कार्यो की प्रगति कार्यदायी संस्था मेघा इन्जिनियरिंग के साथ करते हुए कार्य में प्रगति एवं गुणवत्ता से सम्बंधित निर्देश दिये गये। कुछ ग्राम पंचायतों में जमीन की अनुपलब्धता पर जिलाधिकारी तत्काल सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के प्रायः सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी योजना/विकास कार्य हेतु जमीन की उपलब्धता में बाधा नही आने दी जाएगी।
वन विभाग एवं गंगा समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इस वर्ष जनपद में वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किये जाने वाले 29 लाख 15 हजार वृक्षों का विभागवार लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत पहले से ही योजनाबद्ध तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बखिर झील/पक्षी बिहार के सौन्दर्यीकरण एंव विकास योजना तथा बखिरा झील के आस-पास पर्यटन के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए आवश्यक बिन्दुओं पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा किया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बखिरा झील एवं पक्षी बिहार के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास की दिशा में कराये जा रहें कार्यो/कार्य योजना के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक सुझाव दिये।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो के आच्छादन की स्थिति, दिव्यांग शौचालय, बाउण्ड्रीवाल, माध्यमिक शिक्षा के समीक्षा के दौरान अलंकार योजना की प्रगति सहित अन्य जूड़ी विभागीय बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार निर्देशित किया गया।
जिला पोषण समिति की समीक्षा के दौरान दिनांक 09 मार्च से 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाड़ा मनाये जाने के संबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गयी। समीक्षा के दौरान हॉट कुक्ड मील के लिए टॉस्क फोर्स, कायाकल्प के अन्तर्गत आगनवाड़ी केन्द्र लर्निग लैब निर्माण की प्रगति सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग के कार्यो/योजनाओं में प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा स्वंय के स्तर पर करते रहें। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री संदर्भ,जनता दर्शन, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस, थाना दिवस अथवा किसी भी शिकायती संदर्भ के सापेक्ष कोई प्रकरण लम्बित न होने पाये। शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीड बैक भी लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी, पीडी संजय कुमार नायक, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।