ग्रामीणों की शिकायत पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सेवा समाप्ति,मुख्य सेविका एवं एएनएम को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड रतनपुरा के ग्राम पंचायत मानिकपुर में ग्राम चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों से सीधा संवाद किया तथा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत एवं मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का सत्यापन भी किया।ग्राम चौपाल के शुरुआत में उन्होंने ग्राम पंचायत में तैनात दो बूथ लेवल अधिकारियों से मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु फार्म वितरण की अद्यतन जानकारी ली। साथ ही समस्त ग्राम वासियों को फॉर्म लेकर भरने के पश्चात हस्ताक्षर कर बीएलओ को उपलब्ध कराने को भी कहा, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज रहे।बूथ लेवल अधिकारियों ने बताया कि एक बूथ पर बूथ मैपिंग का कार्य लगभग 70% से ज्यादा पूर्ण हो चुका है एक अन्य बूथ पर कार्य अभी 50% पूर्ण हुआ है। उन्होंने दोनों बूथ लेवल अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर फार्म वितरण एवं कलेक्शन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम वासियों से भी अपील की कि फॉर्म लेकर भरने के उपरांत उसे बूथ लेवल अधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराएं,अन्यथा की स्थिति में मतदाता सूची से नाम कट जाएगा। ग्राम पंचायत में किसानों के फार्मर रजिस्ट्री की अद्यतन स्थिति की जानकारी के दौरान संबंधित ग्राम सचिव ने बताया कि कुल 311 किसानों में से 229 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री के उपरांत सत्यापन कार्य भी पूर्ण हो चुका है जो कुल किसानों का लगभग 73% है। जिलाधिकारी ने शेष किसानों का भी फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके अलावा उन्होंने किसानों से भी अपील की कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें अन्यथा की स्थिति में पीएम किसान सम्मन निधि के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो जाएंगे। अंत्योदय राशन कार्ड के संबंध में चर्चा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र बचने न पाए।साथ ही अपात्र लोगों की जांच कर उनका नाम सूची से भी बाहर करें। कुछ महिलाओं द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग करने पर उन्होंने स्वास्थ्य अधीक्षक को नियमानुसार कार्रवाई कर सभी पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
राजस्व संहिता के विभिन्न धाराओं यथा धारा 24, धारा 116, धारा 138 तथा वरासत के मामलों के संबंध में जानकारी लेने के दौरान कोई भी मामला लंबित नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो को शाबाशी भी दी। ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत करने तथा कभी भी केंद्र पर ना आने एवं आहार वितरण की कार्रवाई न करने पर उन्होंने तत्काल आंगनबाड़ी कार्यकत्रि मीना सिंह की सेवा समाप्ति एवं मुख्य सेविका लाल मुनी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एएनएम की भी शिकायत पर उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन के संबंध में भी ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सर्वे कर समस्त पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत एवं मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की सत्यापन हेतु उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की तथा कार्यों की चर्चा करते हुए उसके सत्यापन की पुष्टि भी की। ग्राम पंचायत स्थित हैंडपंप्स की स्थिति की बारे में भी जानकारी लेते हुए एक खराब हैंड पंप को तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने ग्राम सचिव को ऐसे दिव्यांग जो 80% से ऊपर दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं उन्हें चिन्हित करने के निर्देश दिए जिससे मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की सुविधा उन्हें प्रदान की जा सके। इसके अलावा मूक बधिर बच्चों का भी चिन्हांकन करने को कहा जिससे उनका इलाज कराया जा सके।
ग्राम चौपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन ने भी ग्रामीणों से चर्चा की।इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उसके प्रति जागरूक रहने को कहा। नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि घर के पुरुषों को यातायात के नियमों के बारे में सजग करें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने को कहा। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मारपीट, लड़ाई झगड़े से दूर रहने की भी अपील की जिससे बाद में कानूनी पचड़े में ना फंसना पड़े। ग्राम चौपाल के दौरान थाना हलधरपुर में तैनात महिला आरक्षी प्रिया मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण के प्रति वहां पर उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया।उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 तथा 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा समस्त महिलाओं से कहा कि कोई भी दिक्कत हो आप तत्काल संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर थानों पर महिला हेल्प डेस्क है। किसी भी महिला को कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं।उनका निदान किया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में भी वहां पर उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी। महिला आरक्षित द्वारा बेहतर ढंग से महिलाओं को संबोधित करने एवं जागरूक करने के प्रयास को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें शाबाशी भी दी। ज्ञातव्य है कि गत सप्ताह ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल लगाने हेतु रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिससे ग्राम वासियों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निस्तारण किया जा सके।
ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला विकास अधिकारी उमेश तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान, क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र में बढ़ते जाम और सड़क पर फैल रहे अतिक्रमण…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा कुलपति प्रो. पूनम…
सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान से नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत गुरुवार को महिला एवं पुरुष कबड्डी…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, संत कबीर नगर के…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है। राज्य…