देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि ठण्ड एवं शीतलहर के दृष्टिगत नगरीय निकायों एवं दुर्बल वर्ग के आश्रयहीन व्यक्तियों को ठहरने/रूकने हेतु सुरक्षित स्थान प्रदान किये जाने के विषयगत रैन बसेरों/शेल्टर होम्स के संचालन हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त नगरीय निकायों में रैन बसेरे/होम्स अस्थायी रूप से संचालित/ क्रियान्वित कराये गये हैं।
जिलाधिकारी अस्थायी रूप से संचालित/क्रियान्वित रैन बसरों/शेल्टर होम्स के पर्यवेक्षण हेतु परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया है, जो स्वयं प्रतिदिन भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर विकास विभाग द्वारा अनुमन्य सुविधायें, उपरोक्त रैन बसेरों/शेल्टर होम्स में मिल रहे हैं अथवा नहीं तथा यदि उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई कठिनाई आ रही है तो सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/ प्रभारी अधिकारी आपदा, देवरिया को अवगत करायेंगे। तदोपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण से संबंधित अपनी निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रतिदिन सायं 06 बजे तक प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार