डीएम ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज जिला राजकीय पुस्तकालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2024–25 शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक छात्र को समान अवसर उपलब्ध कराया जाए। इसी के तहत प्रदेश में अभ्युदय कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जनपद में भी अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में सफलता पूर्वक अभ्युदय कक्षाओं का नियमित संचालन हो रहा है, जहां स्वयं एडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के लिए जिला पुस्तकालय का आधुनिकीकरण किया गया है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्य सामग्रियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफल होने की शर्त है कि अभ्यर्थी जिज्ञासु हो और जो भी लक्ष्य तय करें उसके लिए प्रतिबद्ध होकर परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि नियमित रिवीजन और समय प्रबंधन भी बेहद अहम है क्योंकि परीक्षा में सफलता में ये दोनो कारण बेहद अहम होते हैं।
छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य विकास अनुराज जैन ने कहा कि महराजगंज में अभ्युदय योजना समन्वित और एकीकृत रणनीति के तहत संचालित हो रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके और इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतरीन अवसंरचना उपलब्ध कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए दृढ़निश्चय, लगन और नियोजित प्रयास अहम है। उन्होंने कहा कि 10 अलग–अलग किताब पढ़ने से अच्छा है कि एक किताब को 10 बार पढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट बेहद अहम होते हैं। सबके सामने लक्ष्य और समय समान होते हैं लेकिन कुछ लोग समय और परीक्षा के तनाव का प्रबंधन बेहतर ढंग से कर पाते हैं और इससे परिणाम पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। उन्होंने ओलंपिक का उदाहरण देते हुए कहा कि गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल विजेता के बीच का फर्क प्रतियोगिता के दिन स्ट्रेस मैनेजमेंट पैदा करता है। इसलिए सभी लोग परीक्षा के तनाव से मुक्त रखते हुए, अपना सर्वोत्कृष्ट प्रयास करें। सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि अपने जीवन में लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से लग जाइए। सिविल सेवा परीक्षा एक कठिन परीक्षा है। एक अच्छा मार्गदर्शक सफलता की संभावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त अच्छी पाठ्य सामग्री और अनुकूल वातावरण भी अहम हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि आपको ये सभी कारक उपलब्ध हों। आपसे यही अपेक्षा है कि आप लोग अपने सपनो को प्राप्त करने के लिए पूरे लगन से प्रयास करें।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी महोदय सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में और अपर जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्वयं उनके और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा माह में एक कक्षा ली जाएगा। इसके अलावा अभ्युदय कक्षा में एडीएम डॉ पंकज वर्मा , एसडीएम शैलेन्द्र गौतम, नायब तहसीलदार देशदीपक, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव और स्वयं मेरे द्वारा भी नियमित रूप से कक्षा ली जाएगी। अभ्युदय कक्षाएं 07 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में 105 छात्र/छात्राओं द्वारा अभ्युदय कक्षा हेतु पंजीकरण कराया गया है।
इस दौरान डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, पुस्तकालय समन्वयक रितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उपस्थित रहें।

rkpnews@desk

Recent Posts

संघ की शताब्दी वर्ष पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को…

2 hours ago

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, एसआईआर की प्रगति व गुणवत्ता पर दिए निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग…

3 hours ago

अटल जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान, विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा का संदेश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर…

3 hours ago

सवामनी प्रसाद एवं हवनोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, 27 को होगा भव्य आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परिसर…

3 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा का भव्य समापन, खिलाड़ियों का जोश और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बने आकर्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का…

3 hours ago