मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

छात्राओं को आनलाइन सेवाएं प्राप्त करने के लिए किया जागरूक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत पंचम विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद छात्राओं से अपील की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं डीएम ने छात्राओं के मोबाइल पर क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं आनलाईन प्राप्त करने हेतु जागरूक भी किया।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान केन्द्र अन्तर्गत भाग संख्या 150 से 154 तक खत्रीपुरा के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है, यहां पर अनीता वर्मा, राकेश कुमार, राजू, ध्रुवराज सिंह व लक्ष्मी कुल 05 बूथ लेबल अधिकारी तैनात है वहीं डीएम ने सर्वे पंजिका का अवलोकन किया तथा प्रपत्रों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और डीएम ने मतदान केन्द्र पर तैनात बी.एल.ओ. को निर्देशित किया।
कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस किया जाय ,डीएम ने बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को यह भी बतायें कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर प्रपत्र 06, 07 व 08 ऑनलाइन भी भर सकते हैं और इच्छुक मतदाता क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं,इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, बी.आर.सी. अमर सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

जिलाधिकारी ने सद्भावना समिति के साथ क़ी बैठक

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )पुलिस लाइन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के अध्यक्षता में सदभावना समित के…

25 minutes ago

नो हेलमेट, नो फ्यूल: परिवार की मुस्कान बचाने का अभियान

नवनीत मिश्र प्रदेश में 1 सितम्बर से शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान केवल…

27 minutes ago

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई खंभे और तार क्षतिग्रस्त

शाहजहांपुर (राष्ट्र को परम्परा) अल्हागंज क्षेत्र में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में…

1 hour ago

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने “शिक्षा भूषण सम्मान 2025” से शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षकों की मांगों की पूर्ति के लिए महासंघ है समर्पित पटना(राष्ट्र की परम्परा)शिक्षा में नवाचार…

1 hour ago

सैनिकों की दुर्दशा

जहाँ देश के सैनिक रहते हैंअपनी सेवा निवृत्ति के बाद,गड्ढों वाली ये सड़कें, सीवर,पानी की…

1 hour ago