
अपने–अपने पटल को व्यवस्थित करने में जुटे कर्मचारी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वित्त लेखा कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय सहित विभिन्न पटलों को देखा। वित्त लेखाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी ली और निर्देशित किया कि पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें। सर्व शिक्षा अभियान के सन्दर्भ में सहायक वित्त लेखाधिकारी को शिक्षा मित्रों और अनुसेवकों के मानदेय के समय से मानदेय के भुगतान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने डीसी एमडीएम को बच्चों को एमडीएम में फल उपलब्ध कराने और रसोइयां वितरण के नियमित भुगतान करने का निर्देश दिया।न्यायिक वाद संबंधी फाइलों को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिया। अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव और पर्याप्त साफ– सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जो अभिलेख निष्प्रयोज्य हो गए हैं,उनका निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित कराएं ताकि कार्यालय को साफ–सुथरा रखा जा सके। उन्होंने सभी पटल सहायकों के पटल और कक्ष के बाहर नाम पट्टिका लगवाने का निर्देश बीएसए को दिया। जिलाधिकारी के बीएसए कार्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सभी पटल सहायक और अन्य कर्मचारी अपने-अपने अभिलेखों को व्यवस्थित करने में लग गये। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पाण्डेय उपस्थित रहीं।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को