November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

औद्योगिक पार्क योजना प्लेज के संदर्भ में उद्यमियों के साथ डीएम ने की बैठक

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग द्वारा लागू निजी औद्योगिक पार्क की योजना प्लेज के संदर्भ में उद्यमियों व राइस मिलर्स के साथ बैठक कर जनपद में निजी औद्योगिक पार्क स्थापित करने हेतु उन्हे प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने की दिशा में प्लेज योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत उद्यमी स्वयं अथवा साझेदारी द्वारा निजी औद्योगिक पार्क स्थापित कर सकता है। इसमें शासन उसे ब्याज सब्सिडी व अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि आधारित उद्योगों जैसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की अच्छी संभावना है और उद्यमी इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसमें प्लेज योजना महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उन्होंने उद्यमियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनपद से अंतर्राष्ट्रीय मार्ग गुजरता है इसके अलावा सड़कों व रेल की बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसलिए उद्यमियों को इन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी सोच को विस्तार देना चाहिए और अपने उद्योग के साथ–साथ जनपद के विकास को भी रफ्तार देने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा की जनपद में कुछ उद्योग हैं, जो बिखरे हुए हैं। उद्योगों के एक जगह होने से लागत तो कम होती ही, साथ ही अन्य कई लाभ भी मिलते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्लेज योजना को सरकार लेकर आई है, ताकि उद्यमी सिर्फ सरकार पर आश्रित रहने के बजाय स्वयं के औद्योगिक पार्क स्थापित कर सकें।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने सभी उद्यमियों को भूमि उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने निजी औद्योगिक पार्को के विकास की योजना के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यमों की स्थापना हेतु औद्योगिक भूमि की आवश्यकताओं को सुनिश्चित किये जाने हेतु निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना प्रारम्भ की गयी हैं।
बैठक में डिप्टी आर.एम.ओ विवेक सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश कुमार जायसवाल सहित उद्यमी व राइस मिलर्स उपस्थित रहे।