डीएम व एसपी ने आयोजित चौपाल में किया प्रतिभाग

न्यूनतम दस किसान मिलकर कर सकते हैं एफपीओ का गठन:डीएम

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रुद्रपुर तहसील के ग्राम पंचायत रामचक स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम चौपाल आयोजित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति परखी एवं ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उनकी विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया। जिलाधिकारी ने प्रगतिशील किसानों तथा युवाओं को कृषि उत्पादन संगठन (एफपीओ) का गठन करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एफपीओ का गठन होने से ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।जिलाधिकारी आज अपराह्न 3 बजे रुद्रपुर तहसील के ग्राम पंचायत रामचक पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास के विषय में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि गांव में कुल 527 परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी 3,616 है, जिनमें 1688 महिला एवं 1928 पुरुष शामिल हैं। गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 65, विधवा पेंशन के 37 लाभार्थी ग्राम में निवास करते हैं। ग्राम स्तर पर 22 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, जिनमें से अधिकांश पशुपालन से जुड़े हैं। ग्रामीणों ने हैंडपंप खराब होने की शिकायत की, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के पात्रता की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की गई। कुछ ग्रामीणों ने पीएम आवास की मांग की जिस पर डीएम ने पात्र लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया और कहा कि नए आवास के लक्ष्य आने पर पात्रता के आधार पर विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान करना है। इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला जनता के द्वार आया है। डीएम ने ग्रामीणों को एफ़पीओ गठन के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बायोफ्लॉक मत्स्य पालन, बकरी पालन, कुक्कट लेयर फॉर्मिंग, ब्लैक सोल्जर फ्लाई लार्वा, सोयाबीन उत्पादन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यूनतम 10 किसान मिलकर एफपीओ का गठन कर सकते हैं। किसी भी फसल का बड़े पैमाने पर उत्पादन होने पर बाजार स्वयं किसानों के द्वार आएगा, जिससे उनकी आय बढ़ेगी।
डीएम ने युवाओं के कौशल विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बाजार की मांग के अनुरूप कौशल से प्रशिक्षित कराया जाएगा।
ग्राम चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए थे, जिनका निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया। ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम विपिन द्विवेदी, सीओ जिलाजीत, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, ग्राम प्रधान इसरावती देवी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

रामबन में बादल फटा, तीन की मौत, पांच लापता

सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…

60 minutes ago

सलेमपुर में युवती ने लोकलाज के भय से की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सलेमपुर/देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक 19…

13 hours ago

12 वर्षीय हिमांशु का शव नहर से बरामद, हत्या की आशंका परिजनों ने किया हाइवे जाम

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग महराजगंज(राष्ट्र की…

13 hours ago

फिर लौट आया लोगों के अन्दर खूंखार जानवर की दहशत

बहराइच‌ (राष्ट्र की परम्परा)। बीते वर्ष जिस इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक था उसी…

14 hours ago

जनता के लिये मैं जी जान से हमेशा उनके न्याय के लिये लड़ता रहूंगा : बृजभूषण सिंह

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का संदीप सिंह बिसेन…

14 hours ago