
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना चौक महराजगंज में आमजन की समस्याओं को सुना गया।
थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 04 मामले आये, जिनमे 03 राजस्व संबंधी व 01 पुलिस से संबंधित मामला था। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 02 मामलों को निस्तारित करते हुए अवशेष मामलों में निष्पक्ष व उचित जांचोपरांत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस में पेश होने वाले मामलों संबंधित अधिकारी से समन्वय करते हुए उनका निस्तारण नियमानुसार व ससमय करें। उन्होंने कहा कि मामलों के संज्ञान में आते ही त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही करें, ताकि लोगों को इधर-उधर कार्यवाही के लिए भटकना न पड़े।
थाना दिवस में संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस