
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आज बीएड प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम सहित विभिन्न परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीजी कॉलेज के प्राचार्य से परीक्षा से संबंधित इंतजामों की जानकारी ली। सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न केंद्रों का अवलोकन किया।
उन्होंने ने केंद्र व्यवस्थापक को निर्धारित दिशा–निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने और परीक्षा को पारदर्शी व शुचिता पूर्ण ढंग से संपादित करने का निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए पेयजल सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1427 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में कुल 1310 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 117 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1309 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 118 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा कुल 03 परीक्षा केंद्रों जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज और डॉ बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पर संपन्न हुआ।
इस दौरान प्राचार्य जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
जर्जर सड़कें बनीं जनता की मुसीबत, नगर पालिका पर उठे सवाल
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश
पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काटकर जन्म दिवस मनाया