December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

समाधान दिवस में 19 मामले पेश 05 मामले मौके पर निस्तारित।

फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समयाअंतर्गत
करने का निर्देश।

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली महराजगंज में आमजन की समस्याओं को सुना गया।
थाना समाधान दिवस में कुल कुल 19 मामले आये, जिनमे 18 राजस्व संबंधी व 01 पुलिस से संबंधित मामला था। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 मामलों को निस्तारित करते हुए शेष मामलों में निष्पक्ष व उचित जांचोपरांत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस में पेश होने वाले मामलों संबंधित अधिकारी से समन्वय करते हुए उनका निस्तारण नियमानुसार व समयान्तर्गत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी मामलों के संज्ञान में आते ही त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही करें, ताकि लोगों को इधर-उधर कार्यवाही के लिए भटकना न पड़े।
थाना दिवस में एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर कोतवाली रवि राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।