देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण राय के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिलाप्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे जिले में कहीं भी ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और उनको ठंड से बचने की सामग्री उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सदैव जनहित में कार्य करती है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के वालंटियर पूरे जिले में घूम-घूम कर ऐसे निर्धन व्यक्तियों को चिन्हित कर रहे हैं जिन्हें कंबल की विशेष आवश्यकता है और फिर तैयारी कर उन्हें कंबल वितरित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के संरक्षक विष्णु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, आजीवन सदस्य अनिल तिवारी, अवध किशोर चौधरी, डॉ संजय गुप्ता साहू, विशाल गुप्ता हिमांशु कुमार तिवारी, मुनिराज शर्मा, संजय पाठक उपस्थित रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं मंत्री ज्ञानेश्वर मिश्रा (प्रीतम)उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि