वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय के निर्देश एवं जिला आयुक्त/ भारत स्काउट एण्ड गाइड पूर्वोतर रेलवे जिला संघ वाराणसी एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(सामाडि) अनुभव पाठक के मार्गदर्शन में – प्रचंड गर्मी को देखते हुए मऊ,देवरिया,भटनी,कप्तानगंज एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर प्यासे यात्रियों की प्यास को बुझाने के लिए स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा जल-सेवा शिविर लगाया गया ।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा शनिवार को ग्रीष्मकालीन जल-सेवा शिविर लगाकर मऊ,देवरिया,भटनी,कप्तानगंज एवं छपरा रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों से यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडे जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी तथा यथा संभव रेल यात्रियों की प्लेटफॉर्म पर सहायता भी की गयी।
भारत स्काउट-गाइड जिला संघ के सदस्यों ने भीषण गर्मी से तपते हुए रेल यात्रियों के सेवार्थ निःशुल्क प्याऊ कार्यक्रम चलाकर जल सेवा की और प्यासे यात्रियों की प्यास बुझाई। स्कॉउट एण्ड गाइड्स के सदस्यों द्वारा शनिवार की सुबह से ही श्रमदान कर उक्त स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों में भीषण गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को उनके कोच में एवं कोच को खिड़कियों पर पहुँच कर घड़े और बाल्टियों की मदद से पानी पिलाया साथ ही यात्रियों की बोतलों में पानी भी भरा।
प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है की थीम के साथ स्कॉउट सदस्यों ने उक्त स्टेशनों से जाने वाली ट्रेनों के चालू डिब्बे से लेकर रिजर्वेशन तक के डिब्बे में यात्रियों को स्काउट-गाइड की ओर से पानी पिलाया गया। भीषण गर्मी में यात्रियों ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस की। जनरल कोचों में भीड़ में फँसे यात्री स्कॉउट बच्चों के पानी लेकर पहुंचने पर बहुत प्रसन्न हुए उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने एक-एक करके बच्चों से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। इस नेक कार्य से एक तरफ जहां भटनी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने राहत महसूस की तो वहीं बच्चे यात्रियों की प्यास बुझाकर बेहद खुश थे।
यात्रियों ने स्कॉउट बच्चों के जल सेवा के लिए रेलवे प्रशासन एवं स्काउट्स- गाइड्स से जुड़े सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया ।
ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वीकृत ब्रांडों के बोतल बंद पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है इस बावत स्टेशनों पर स्थित स्टॉल संचालकों को निर्देश दिया गया है की वे पर्याप्त मात्रा में बोतल बंद पानी की बोतलें अपने स्टॉक में सुरक्षित रखें ।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर स्थित वाटर बूथों में पीने के पानी की उपलब्धता हेतु सम्बंधित वाटर टैंकों को फूल रखा जा रहा है और सम्बंधित पानी की लाइनों में अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निगरानी की जा रही है ।
इसके साथ ही स्कॉट एण्ड गाइड्स एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अभियान चलाकर मंडल के बनारस,सारनाथ,मऊ,ज्ञानपुर रोड एवं भटनी स्टेशनों से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के जनरल कोच में बैठेने वाले औसतन 1500 यात्रियों को प्रतिदिन पानी पिलाया जा रहा है ।
इसके साथ-साथ ट्रेन परिचालन में स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों का प्लेसमेंट करते समय ध्यान दिया जा रहा है की सामान्य श्रेणी के कोच वाटर बूथों के निकट आयें जिससे उसमें सफर कर रहे यात्रियों को पानी भरने में सुविधा हो ।
इसके अतिरिक्त उक्त सभी प्रबंधन की मानिटरिंग एवं सुचारू संचालन के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष