November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एडीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवा सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विभिन्न शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अपनी समस्यायों के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया भूतपूर्व सैनिकों के 06 प्रकरण गन लाइसेंस, 04 प्रकरण जमीनी विवाद, 01 प्रकरण उत्पीड़न एवं 01 प्रकरण पेंशन सम्बन्धी प्राप्त हुये हैं।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) ने प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र को सम्बन्धित विभागों को अग्रसारित करते हुये नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों के सम्बन्ध में जो भी प्रकरण आते हैं, उन्हें तत्काल मेरे एवं जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाते हुये तत्काल यथोचित कार्यवाही कराया जाये।
बैठक में उप जिलाधिकारी नवीन कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद यादव, ए.सी.एम.ओ. डा0 वीपी पाण्डेय, आपूर्ति विभाग से धर्मेन्द्र कुमार, भूतपूर्व सैनिक यदुन्नदन मिश्र, कपिलदेव तिवारी, जितेन्द्र बहादुर सिंह, शैलेन्द्र यादव नीरज यादव, एस०एन० पाण्डेय, मुक्तनाथ, बजरंगी प्रसाद, चन्द्रभान भारती, शान्ति देवी, सती देवी, रत्ना देवी एवं अन्य उपस्थित रहे।