November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

शहर को सेफ सिटी बनाने के लिए सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वयता के साथ अध्ययन कर कार्ययोजना बनाएं

जिला प्रशासन ने मिशन शक्ति अभियान के साथ सेफ सिटी बनाने की दिशा में कार्य करने का लिया संकल्प

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं खलीलाबाद शहर को यातायात प्रबन्धन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेफ सिटी के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के प्रतिनिधि से सर्विस रोड की मरम्मत व गढ्ढामुक्त कराने एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण कराये जाने के संबंध में पूछे जाने पर समुचित जवाब न दे पाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए इस दिशा में अबिलम्ब कार्यवाही करने तथा अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान ही परियोजना निदेशक, एनएचएआई से इस संबंध में मोबाईल पर वार्ता भी की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खलीलाबाद सिटी के सौन्दर्यीकरण, मेंहदावल बाईपास सहित अन्य व्यस्तम चौराहों का आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण एवं लेफ्ट हैण्ड फ्री टर्न की सुविधा शहर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं सड़कों पर आवश्यकतानुसार क्षमता का स्ट्रीट लाइट लगाते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी को सड़कों चौराहों, स्पाट को चिन्हित करवाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होने वाले मिशन शक्ति अभियान के साथ जिला प्रशासन द्वारा खलीलाबाद को सेफ सिटी बनाने का संकल्प लिया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के साथ शहर में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा सहित किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधिगणों से भी उनकी निधि से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सांसद प्रवीण निषाद से महत्वपूर्ण स्थानों, सड़कों, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त हो गयी है। उन्होंने इसके लिए शहर में लोकेशन्स को चिन्हित करने के लिए नगर पालिका पारिषद, यातायात पुलिस को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरा का सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम बनाया जाएगा साथ में कम्प्यूटर लैब-वर्क स्टेशन बनाये जाने की भी योजना है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि सभी 25 वार्डो का सर्वे करा लिया जाए कि कितनी स्ट्रीट लाइटें और किस क्षमता की लगाई जानी है जिससे समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें। शहर में पर्याप्त पुरूष-महिला शौचालय-टायलेट बनाये जाने के संबंध में स्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस संबंध में व्यापार मण्डल, उद्योग बन्धु से सामन्जस बनाते हुए फाइल रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में टैक्सी स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करने हेतु जमीनों का चिन्हांकन सहित अवैध रूप से सड़कों पर स्थापित टैक्सी स्टैण्ड को शिफ्ट करने के संबंध में सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हेतु टैक्सी स्टैण्ड हेतु बेसिक इन्फ्रास्ट्रेक्चर विकसित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतको को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि विशेष रूप से शहर के चौराहों एवं सकरी सड़कों को चौड़ीकरण कराये जाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार किया जाए। ऐसी योजना बनाई जाए जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो। उन्होंने नेशनल हाइवे पर लाइट की उचित व्यवस्था एवं खराब लाइटों को ठीक कराने का निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद को सेफ सिटी को रूप में विकसित करने में सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों एवं विभागीय कार्यो का निष्ठापूर्वक एवं आपसी समन्वयता के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने मिशन शक्ति/सेफ सिटी के अन्तर्गत जागरूकता एवं जानकारी के दृष्टिगत कोटेशन की वाल राइटिंग कराये जाने की भी आवश्यकता पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि फोरलेन पर अवैध कट तत्काल बंद कराये जाए और संत कबीर नगर में एनएचएआई द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। सभी कट्स पर रेडियम एवं डेलीकेटर को व्यवस्थित करा दिया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन-क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, एआरटीओ प्रियम्बंदा सिंह, सीओ यातायात केशवनाथ, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आरके पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता एनएच डिवीजन बस्ती आरके वर्मा, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल, टीएसआई परमहंस, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।