जिला पोषण समिति ,कन्वर्जेंस समिति की बैठक संपन्न

8अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा पोषण पखवाड़ा,पोषण पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने हेतु दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण ,कन्वर्जेंस समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक संचालित होने वाले पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन पर भी विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो 22 अप्रैल 2025 तक संचालित होगा। इस पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य सैम एवं मैम बच्चों की पहचान कर उनका चिकित्सकीय प्रबंधन करते हुए उनकी सेहत में सुधार लाना है। इस दौरान पांच चरण अपनाए जाएंगे, जिसमें पहले चरण में सैम/मैम बच्चों की पहचान की जाएगी, दूसरे चरण में बच्चों के भूख की जांच, तीसरे चरण में चिकित्सकीय जांच एवं प्रबंधन,चौथे चरण में पोषण प्रबंधन तथा पांचवें चरण में सैम/मैम बच्चों का फॉलो अप आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समस्त सीडीपीओ तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को सैम एवं मैम बच्चों की पहचान कर एन आई सी में भर्ती कराते हुए उनके सेहत में सुधार हेतु विशेष प्रयास करने को भी कहा। जिला पोषण/कन्वर्जेंस समिति की बैठक के दौरान जनपद में 129 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभी तक 23 स्थलों पर विभिन्न कारणों से कार्य प्रारंभ ना होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कारणों को दूर करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय की मरम्मत हेतु धनराशि निर्गत हो जाने के बाद भी अभी तक मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आकांक्षात्मक स्थानीय नगरीय निकाय के अंतर्गत निर्माण होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बाल मैत्रिक शौचालय के कुल 74 निर्माण के सापेक्ष अभी भी 9 स्थलों पर कार्य प्रारंभ ना होने पर उन्होंने सीडीपीओ एवं ए डी ओ पंचायत को शीघ्र ही समस्त स्थलों पर कार्य प्रारंभ कराते हुए इसे पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 6 के सापेक्ष कहीं पर भी बाल मैत्रिक शौचालय निर्माण में कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की समीक्षा के दौरान अभी भी सारे इंडिकेटर पर 19 जगह पर कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंतरिक विद्युतीकरण कराए जाने का कार्य भी इस माह पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। एन आर सी में गत माह कम बच्चों को भर्ती कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को चिन्हित सैम बच्चों को एन आर सी में अवश्य भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को संवेदनशीलता दिखाते हुए सैम बच्चों के अभिभावकों को समझा कर एन आर सी में भर्ती कराने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए जिससे इन बच्चों की सेहत में आवश्यक सुधार लाया जा सके। प्रोजेक्ट वाइज होम विजिट मार्च महीने में 89.82 प्रतिशत पाए जाने पर उन्होंने इसे शत प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने टीकाकरण के उपरांत फीडिंग कार्य पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण की फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण किया जा सके। आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टेडियो मीटर तथा इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी को एक हफ्ते के अंदर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत प्रतिशत स्टेडियो मीटर तथा इन्फैंटोमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान हॉट कुक्ड मिल की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलेंडर, रेगुलेटर तथा लाइटर की उपलब्धता अगले दो दिनों में संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

बाढ़, सूखा, और किसान—एक ऐसी लड़ाई जो हर साल दोहराई जाती है

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में हर साल बाढ़ और सूखा किसानों की ज़िंदगी को…

8 hours ago

पुरानी पेंशन व्यवस्था के फायदे फिर चर्चा में: परिवार को सुरक्षा, सेवानिवृत्ति पर तात्कालिक सहारा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पुरानी पेंशन व्यवस्था एक समय सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के जीवन…

8 hours ago

लघुकथाशोरगुल से दूर कहीं

सुनीता कुमारीबिहार आन्या अपनी खिड़की के बाहर झांक रही थी। नीचे सड़क पर ट्रैफिक का…

8 hours ago

कवि शिवमंगल सिंह ‘सुमन’: राष्ट्र चेतना के अमर गायक

*पुनीत मिश्र* हिंदी कविता के विस्तृत आकाश में शिवमंगलसिंह ‘सुमन’ का नाम उस ध्रुवतारे की…

8 hours ago

आजसू छात्र संघ द्वारा गुरुवार को भिक्षा जनाक्रोश मार्च

छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध मेंसौंपेगा राज्यपाल को ज्ञापन रांची ( राष्ट्र की परम्परा)आजसू छात्र…

9 hours ago

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार कि नीतिओं के विरुद्ध किया प्रदर्शन

रामगढ़/रांची ( राष्ट्र की परम्परा )भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रामगढ़ जिला समाहरणालय में…

9 hours ago