बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शनिवार को तहसील दिवस के उपरान्त, तहसील सभागार में “मिशन शक्ति” विशेष अभियान के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रभारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शासन से जारी मिशन शक्ति के तहत् विशेष 90 दिवसीय विभागवार निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सरकार द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाय एवं जागरूक किया जाय तथा लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना से लाभान्वित किया जाए। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। सभी विभागीय अधिकारी निर्धारित प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपने कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें l
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि