Categories: Uncategorized

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

सभी अस्पतालों में एक्सरे आदि मशीनों को क्रियाशील रखा जाय

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

      जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की।
     बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कहा कि सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। रोगी कल्याण समिति के बजट का सदुपयोग किया जाय। आशाओं सहित सभी रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही किया जाय। समय से आशाओं का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। सभी अस्पतालों में एक्सरे आदि मशीनों को क्रियाशील रखा जाय। बिना पंजीकृत एवं मानक विहीन निजी अस्पताल संचालित पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। 
      जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान 100 डेज टीवी मुक्त अभियान कार्यक्रम में गलत फीडिंग पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा के सीएचओ व एसटीएस के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर्स की प्रगति समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लो बर्थ वेट पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,रसड़ा में सभी कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को विशेष ध्यान देकर प्रगति लाने के निर्देश दिया दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सापेक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया एवं बलिया सदर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने एवं आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की प्रगति समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर व दूबहड़ में अपेक्षित  प्रगति न पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को आशाओं के साथ बैठक कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान योजना एवं नियमित टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान शून्य प्रगति वाले सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्ययोजना बनाकर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करते हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। उन्होंने आभा आईडी बनाने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
        बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव वर्मन, सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव एवं डीपीएम राजशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
rkpnews@somnath

Recent Posts

फूफा संग आधार संसोधन कराने आयी किशोरी राह भटकी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )सोमवार को एक किशोरी बरहज डाकघर में अपने फूफा सत्यनारायण सिंह…

2 minutes ago

तेज आंधी-बारिश से पेड़ और बिजली के पोल गिरे, जन-जीवन प्रभावित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में बीते रविवार की रात तेज आंधी, गरज…

59 minutes ago

भाषा का मतभेद जाति और धर्म से बड़ा है – प्रो. संतोष कुमार यादव

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया के हिंदी विभाग की ओर से…

1 hour ago

साईबर फ्रॉड के संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष ने छात्रों को किया जागरूक

विद्यालयों में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, अफवाहों से बचने की अपील महराजगंज (राष्ट्र की…

1 hour ago

मनपा चुनाव की तैयारी के लिए राकांपा व्यवस्थापन समिति की बैठक सम्पन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी मुंबई मनपा की तैयारी में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर…

1 hour ago

दीक्षांत समारोह से पूर्व विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह (7 अक्टूबर 2025) से…

1 hour ago