December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने मतदाता बनने के लिए फॉर्म-8 भरकर किया आवेदन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आज फार्म-8 भरकर स्वयं को जनपद देवरिया के मतदाता के रूप में दर्ज करने के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार वर्तमान समय में मतदाता सूची पुनरीक्षण का वृहद अभियान संचालित है। इस अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ उनके पते में परिवर्तन, नाम का विलोपन एवं मतदाता पहचान पत्र में नाम व पते से जुड़ी त्रुटियों को सही किया जा रहा है। ऐसे में मैंने भी आज अपना नाम जनपद देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 240 के मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए फॉर्म 8 भरकर आवेदन किया है। देवरिया में नाम अंकित होने के साथ ही मेरा लखनऊ के मोहनलालगंज का पूर्ववर्ती मतदाता पहचान पत्र स्वतः विलोपित हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे भी अपना अपना नाम जनपद में बतौर मतदाता दर्ज करा लें। उन्होंने बताया कि आगामी 25 एवं 26 नवंबर तथा दो एवं तीन दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के दृष्टिगत विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम जुड़वाएं जिससे मतदाता सूची अपनी शुद्धतम रूप में आ सके और लोकतंत्र को मजबूती मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फार्म 6, नाम का अपमार्जन करने हेतु फार्म 7, नाम, आयु, लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि में संशोधन करने के लिए फॉर्म 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। यह सभी फार्म बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता www.voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, एईआरओ विजयपाल नारायण त्रिपाठी, बीएलओ प्रशांत तिवारी, पवन सिंह, आलोक पांडेय तथा आशुतोष नाथ तिवारी उपस्थित रहे।