December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना सहतवार में सुनी जनशिकायतें

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध करने के निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने थाना सहतवार में जनशिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों पर उप जिलाधिकारी को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायत निस्तारित कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने थाना स्तर पर लंबित आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सुनिश्चित कराया जाय। थाना समाधान दिवस में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित हैं।