कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला के समापन दिवस पर शुक्रवार प्रगतिशील कृषक महेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किसानों को श्री अन्न की खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया एवं इसकी खेती में आने वाली समस्याओं एवं उनके पर प्रकाश डाला साथ ही जैविक खेती के सम्बन्ध में बीजामृत, घनजीवामृत आदि तैयार करने व बायोडिकम्पोजर का प्रयोग करने के अपने अनुभव को साझा किया।
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने पडरौना उर्वरक रैक प्वाइंट के प्रारम्भ होने के बारे में अवगत कराया व किसानों से जैविक एवं रसायन रहित खेती की तरफ कदम उठाने का आग्रह किया।द्वितीय दिवस में सभी प्रतिभागी कृषकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तथा विभिन्न विभागों, कृषक उत्पादक संगठन एवं निजी विभागों/उद्यमियों द्वारा लगाये गये स्टालों के प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रश्न का उत्तर देने वाले कृषक को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में डा0 मेनका- जिला कृषि अधिकारी , डा0 बाबू राम मौर्या- भूमि संरक्षण अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ जमालुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए0 लक्की तिवारी एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!