July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी 11 जनवरी को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उप्र द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में 11 जनवरी 2024 को असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जनपद स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की सहमति एवं निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से विकास भवन स्थित डीपीआरसी हाल में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में असंगठित क्षेत्र के किसान, शिल्पकार, कारीगर, मजदूर, मिस्त्री, परंपरागत, उपचार करने वाले तथा ऐसे जनसामान्य व्यक्ति जिन्होंने कोई प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त नहीं की है, उन्हें अपने नवप्रवर्तन के मॉडल को प्रदर्शित करना है, इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का क्षेत्र जुगाड़ द्वारा तैयार यंत्र/मशीन परिवहन के साधन, घरेलू उपयोग के समान, जैव विविधता के सृजनात्मक उपयोग, पौधों की प्रजातियां, पशुओं एवं मानव के लिए हर्बल औषधि या जड़ी बूटी ऊर्जा उत्पादन एवं संरक्षण के लिए उपकरण, गांव तथा शहर के जीवन संघर्ष के दौरान उपजी तरकीबें, ऐसे सृजनात्मक विचार, जिन्हें व्यवहार में लाना संभव हो। जिला विज्ञान क्लब के सचिव/जिला विद्यालय निरीक्षक के असंगठित क्षेत्र के जनमानस से अपील की है कि जिन्होंने कोई नवप्रवर्तन किया हो वे सभी इस प्रदर्शनी में प्रतिभा करें।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले नवप्रवर्तक को रुपया 08 हजार, द्वितीय स्थान को 05 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नव परिवर्तन को 03 हजार एवं पॉचवां एवं सातवां पुरस्कार 02 हजार रुपए जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।