December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए-जिलाधिकारी

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील उतरौला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मंे जिलाधिकारी अरविन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परक कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के मामलों का स्थलीय सत्यापन कर गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध निस्तारण कराएं, इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं।
इस दौरान कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ईओ बलरामपुर, अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा, नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

   तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 32  प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। संपूर्ण समाधान दिवस में सहायक अवर अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, सहायक विकास अधिकारी तुलसीपुर, सहायक पंचायत अधिकारी गैंसड़ी, सहायक वनरक्षक अधिकारी व सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई (पांच अधिकारियों) के अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टकीकरण तलब किया है।
                    इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ, तहसीलदार परमेश कुमार, नायब तहसीलदार व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील बलरामपुर में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 02 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह, व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।