जिला उद्योग बंधु/श्रम बंधु/व्यापार बंधु की बैठक हुई संपन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/जिला श्रम बन्धु/जिला व्यापार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला उद्योग बन्धु की बैठक में राजकीय औद्योगिक आस्थान, पडरौना की पार्क की भूमि की सौन्दर्यकरण कराने के प्रकरण को अध्यक्ष अद्यौगिक विकास संगठन कुशीनगर द्वारा समिति के समक्ष उठाया गया, जिसपर चर्चा के दौराना उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि विगत बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में उ०प्र० लघु उद्योग निगम, कानपुर से इस्टीमेट तैयार कराकर स्वीकृति के कार्यवाही हेतु उद्योग निदेशालय कानपुर को प्रेषित किया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र बजट जारी करने हेतु उद्योग निदेशालय को अनुस्मारक पत्र भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिटि के निवेशकों की समस्याओं पर भी बैठक में विस्तृत विचार-विमृश किया गया, इस दौरान मेसर्स रिंकी फिश फार्मीग कसया के सब्सिडी विषयक प्रकरण को शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु मत्स्य पालन विभाग केअधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। मेसर्स ए०बी० इस्ट्रीयूट, सुकरौली, के सपंर्क मार्ग की समस्या पर विचार-विमर्श के उपरान्त अध्यक्ष द्वारा उनकी संस्था के कच्चे सपंर्क मार्ग को मनेरगा से मिट्टी भराई का कार्य कराने हेतु डी०सी० मनेरगा को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी प्रकार मेसर्स श्रीमती गुलईचा जय मा दुर्गा संस्था नेबुआ के बैंक ऋण संबंधित समस्या के त्वरित निराकरण हेतु अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया। मेसर्स विशाल ट्रेडिग कम्पनी खिरकिया,को मानचित्र अनुमोदन की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने हेतु एसडीएम पडरौन को निर्देश दिया गया।
यू०पी०ग्लोबल इन्वेस्टर समिटि के अन्तर्गत विभिन्न विभाग के प्राप्त एम०ओ०यू० के सापेक्ष जी०बी०सी० रेडी इकाई में से कार्यरत/अकार्यरत इकाईयों की समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को यह निर्देश दिये गये कि अकार्यरत इकाईयों की समस्याओं को दूर कर अतिशीघ्र उद्योग क्रियान्वति करावे।
जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट रुप से अवगत कराया गया उ०प्र० शासन उद्यमियों / निवेशकों के निवेश प्रास्तवों और उद्योगस्थापनार्थ आने वाले समस्यों के तंत्वरित निराकरण हेतु संकल्पित है। इस हेतु निवेश मित्र पोर्टल विकसित किया गया है,जिनकी समीक्षा के दौरान कतिपय विभागों के पोर्टल पर उद्यमियों के मामले लंबित चल रहे हैं जिनको तत्काल निस्तारित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उद्योगविभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक ऋण योजनाओं-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरुप कम प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक / बैंकर्स को निर्देशित किया गया इन योजनाओं में बैंक में प्राप्त आवेदनों पत्रों का त्वरित रुप से कार्यवाही करते हुये 15 दिवस के अन्दर समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उसके अतिरिक्त बैठक में जनपद के उपस्थित व्यपारी बन्धुओं की समस्यों पर विचार-विमर्श किया गया तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया।

बैठक मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, के साथ जनपद के उद्यमी बन्धु संगठन के अध्यक्ष व्यापारी बन्धु व्यापार मण्डल, प्रतिनिधि एवं समस्त जनपद स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

rkpnews@desk

Recent Posts

स्कूली बस की चपेट में आया छात्र, गंभीर रूप से घायल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) उभांव थाना क्षेत्र के ककरासो गांव के पास बुधवार की सुबह करीब…

19 minutes ago

यूपी स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाला: 6.22 लाख पुराने मीटर गायब, निगम को लाखों का चूना!

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर…

47 minutes ago

लखनऊ में फर्जी फर्म से 8.81 करोड़ की जीएसटी चोरी, एफआईआर दर्ज

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी में कर चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है।…

55 minutes ago

एमपी हाईकोर्ट में हड़कंप : जज ने BJP विधायक पर डाला बड़ा आरोप, सुनवाई से किया इन्कार

विधायक हाईकोर्ट व आदेश की फोटो भोपाल (राष्ट्र की परम्परा) मध्यप्रदेश की राजनीति और न्यायपालिका…

1 hour ago

ठेला लगाने वाले युवक की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में मचा कोहराम

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)लार थाना क्षेत्र के मेहरौना गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला…

1 hour ago

लिंपी से कराह रहे पशुपालक, सरकार खामोश!

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले में लिंपी बीमारी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पशु मर…

1 hour ago