July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न की गई।
बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से लिया गया। जिन विकास खंडों में बच्चों की भर्ती कम थी या भर्ती नहीं हुई थी, उसके कारण को पूछा गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय उपकरणों की खराब होने या न होने पर क्रय किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया।
संस्थागत प्रसव के संदर्भ में प्रतिशत उपलब्धियों की समीक्षा की गई। एएनएम द्वारा पर्याप्त ए एन सी नहीं कराने के मुद्दे पर सभी एम ओ आई सी खड्डा को सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में टीकाकरण, मंत्रा ऐप पर फीडिंग की भी समीक्षा की गई बैठक में, ईसंजीवनी पोर्टल पर टेलीमेडिसिन की स्थिति की समीक्षा की गई। तथा एएनएम व आशाओं द्वारा लापरवाही संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्डो में नियमित रूप से, बेड शीट बदले जाने व स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का पुनर्नवीनीकरण कराने हेतु निर्देशित किया। एकीकृत स्वास्थ्य सूचना सुविधा के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा की 15 -16 बीमारियों की जांच हेतु जब किट उपलब्ध है, तो जांच क्यों नहीं करवाई जाती है। सभी उपलब्ध किटों के सापेक्ष बीमारियों की जांच करवाई जाए, तथा उसकी मॉनिटरिंग भी करवाई जाय।बैठक में आभा आई डी, ई कवच पोर्टल, वीएचएसएनडी सेशन आदि पर समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के एब्डोमिनल एग्जाम, यूरिन टेस्ट, बीपी चेकअप के संदर्भ में निजता को मेंटेन करने हेतु खराब प्रगति वाले एमओआईसी को फटकार भी लगाई गयी। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना अंतर्गत कब मनाया जाता है, और कैसे मनाते है कि जानकारी लेने के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम के अवसर पर अफसरों की ड्यूटी लगाये जाने का निर्देश दिए गए। इसके अलावे फैमिली प्लानिंग,कायाकल्प, आयुष्मान कार्ड आदि की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संस्थागत प्रसव में प्राइवेट और सरकारी डाटा को एकत्र करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में प्रगति लाई जाय। बैठक में होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर, टीकाकरण आदि की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के वर्मा व सभी एमओआईसी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।