
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण व विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी।बैठक के आरम्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।
बैठक में 03 जून 2023 को हुई दिशा की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कार्यवाही के अनुपालन की स्थिति की जानकारी समिति द्वारा ली गई। बैठक में मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा समिति द्वारा की गई।
समिति की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने समीक्षा के करते हुए निर्देशित किया कि जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है, उनके शिलापट्टों की स्थापना संबंधित विभाग स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से मौके पर करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि अधिकतम योजनाओं जैसे पेंशन, उज्ज्वला कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि से लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शत–प्रतिशत संतृप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के संदर्भ में एक समयसीमा का निर्धारण कर आवश्यक कार्यवाही करें।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों की सूचना जनप्रतिनिधियों को न होने का मुद्दा विधायक फरेंदा द्वारा उठाया गया। जिसपर मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को योजना के लाभार्थियों की सूची और बीमा कंपनी के कर्मियों के कार्यालयी पता की सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में रिक्त उचित दर की दुकानों का आवंटन महिला समूहों को किए जाने के निर्णय के अनुपालन की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा ली गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में रिक्त उचित दर की दुकानों का आवंटन महिला समूहों को किया जा रहा है और अबतक कुल 68 समूहों को दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। जनपद के विभिन्न रेलवे अंडरपास में पानी इकट्ठा होने की समस्या की बात भी समिति की बैठक में उठाई गई, जिसपर मंत्री ने रेलवे को पानी की नियमित और समुचित निकासी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
समिति ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नोडल अधिकारियों के माध्यम से वस्तुस्थिति की जानकारी कर लें। साथ ही सभी विभाग सुनिश्चित करें कि आदर्श ग्रामों को सिर्फ योजना में उल्लिखित बिंदुओं पर संतृप्त करने के बजाय इन ग्रामों को सभी योजनाओं से शत–प्रतिशत संतृप्त करें, ताकि ये गांव मॉडल गांव के रूप स्थापित हो सकें। उन्होंने विश्वकर्मा योजना की भी जानकारी ली। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पोर्टल पर जनपद का पंजीकरण इसी माह आरंभ हुआ है और अबतक 2900 लोगों का पंजीकरण कराया जा चुका है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए इस योजना के तहत अधिकतम लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि पात्र लोगों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संबंधित विभाग महिला, युवा, किसान से संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इन वर्गों के उत्थान से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। साथ ही सभी विभाग योजनाओं को पारदर्शी व समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करें। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारी भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने कुछ अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन नही उठाए जाने की शिकायत को गंभीर मानते हुए निर्देशित किया सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएं और उनके द्वारा बताई गई समस्या का निस्तारण कर अवगत कराएं। ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के अंत मे मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जनहित के मुद्दे उठाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अधिकारियों को सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए कार्य करने के लिए कहा। बैठक की समाप्ति की घोषणा करते हुए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी ने समिति के निर्णयों के शत-प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन दिया और कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक के अंत में विधायक पनियरा द्वारा 05 सीएचओ को लैपटॉप का वितरण भी किया गया।
इससे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का स्वागत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, सभी ब्लॉक प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारी व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ